आईसीसी के वनडे टूर्नामेंट्स यानी विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी में दोनों टीमों के रिकॉर्ड की बात की जाए तो कुल 13 मैच खेले गए हैं। इसमें से भारत ने 10 और पाकिस्तान ने तीन मुकाबले जीते हैं।

भारत बनाम पाकिस्तान – फोटो : Twitter
विस्तार
भारत और पाकिस्तान के बीच कुछ देर में महामुकाबले की शुरुआत हो जाएगी। यह मैच दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। इसको लेकर फैंस के बीच जमकर उत्साह है। हालांकि, दोनों देशों के फैंस पर दबाव भी होगा, क्योंकि इस मुकाबले के साथ लोगों की भावनाएं जुड़ी होती हैं। दोनों टीमें अब बस आईसीसी टूर्नामेंट्स या फिर एसीसी के टूर्नामेंट्स में आमने-सामने आती हैं। ये वनडे या टी20 मुकाबले हैं। पिछले कुछ वर्षों में दोनों प्रारूप में भारत का पाकिस्तान पर दबदबा रहा है। यह हम नहीं, बल्कि आंकड़े बता रहे हैं। आइए देखते हैं..